|||||||||तृष्णा||||||||||||
तृष्णा की जहरीली फसले बोई जा रहीं,
तृष्णाका बढ़ता जा बाज़ार?
तृष्णा कई मुल्कों कीनींव में भरी
अमेरिका ,ब्रिटेन ,चीन जापान जैसे,
कई देश भी लगे इसके बीमार?
तृष्णा मेंकई बहुराष्ट्रीय कम्पनी गुल खिला रहीं
तृष्णा है विदेशी व्हुरास्त्रिय कम्पनियों का हथियार?
तृष्णा ने विश्व को स्वार्थ मेंझोंक दिया ,
मंहगाई कीसीधी नही टेढ़ी बढती जा रही है रफ्तार?
वायदा व्यापार ,शेयर मार्केटिग काझूठा जाल फैला,
करते जारहे व्यवस्थाको,देशोंकोबीमार?
तृष्णा राजनीती में भ्रष्टाचार का कारण बनी,
,
तृष्णा ही बना रही कालाधन ,जमाखोरी ,मिलावट ,
काला बजारी का घिनोना संसार?
तृष्णा मेंबर्बाद हो रहे,घर के घर ,परिवार के परिवार ,
तृष्णा लिए आदमी पैदा होता ,तृष्णा लिए मर जाता हर बार?
तृष्णा क्या लेकर आती ,तृष्णा क्याले कर जाती ?
तृष्णा ही करती जारही स्वार्थी करोबार ?
कई देश तृष्णा के लिए,कई देशों का शोषण कर रहे?
तृष्णा पूर्ति के लिए ही चाहिए ,
कई देशोंको दादा गर्दीअधिकार?
तृष्णा का निर्मोही कियूं खेल खेला जाता ?
तृष्णा ही लाती मुसीबतों की बहार?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें